आज की बड़ी खबर घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है आज से सिलेंडर 50 में हो जाएगा। शेयर मार्केट में साल की सबसे दूसरी बड़ी गिरावट देखी ।हम आपको यह बताएंगे गिरावट की वजह क्या रही ।
घरेलू गैस सिलेंडर 50 व महंगा हुआ उजज्वला के लाभार्थियों को भी झटका नई कीमत नई कीमत आज से लागू घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 महंगा हो गया है ।अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर ₹803 का मिलता है दाम बढ़ाने के बाद कीमत ₹853 हो जाएगी। वही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर कीमत 50 रुपए बढ़कर ₹550 हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने पिछले साल महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में ₹100 की कटौती की थी।
*_क्यों बढ़ाया गया सिलेंडर के दाम_* पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा ऑयल मार्केटिंग कंपनी की लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने का लगभग 41000 करोड़ का नुकसान हुआ। इस घाटे को कम करने के लिए कीमत बढ़ने का फैसला लिया गया “` “`
*सेंसेक्स में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट निवेशकों के 15 लाख करोड़ दुबे स्मॉल कैप 6% गिरे* शेयर बाजार में सोमवार को साल की दूसरी बड़ी गिरावट आई सेंसेक्स 2226 अंक ,(2.95%) गिरकर 73137 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 742 अंक (3.24%) की गिरावट रही। यह 22161 के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले 4 जून 2024 को बाजार 5.74% गिरा था ।सेंसेक्स में के 30शेयरों में 29 में गिरावट रही। *_बाजार में गिरावट की 3 वजह_* *ट्रंप का रिसिप्रोकल टैरिफ* अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत के अलावा चीन पर 34% यूरोपीय यूनियन पर 20% टैरिफ लगेगा।
*चीन ने जवाबी 34% टैरिफ लगाया।* चीन ने अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया ।नया टेरेस 10 अप्रैल से लागू होगा ।
*इकोनामिक स्लोडाउन की चिंता* टैरिफ कैसे समान समान महंगा होने पर लोग काम खरीदारी करेंगे जिससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो सकती है ।