जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम के बंद होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महोबा। अस्पतालों में मरीजों को सामान्य जांचों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए दो साल पहले हेल्थ एटीएम लगाए गए लेकिन मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहीं हेल्थ एटीएम कक्ष में कैद है तो कहीं इक्का-दुक्का जांच कर खानापूर्ति की जा रही है।
यही वजह है कि जिला महिला और पुरुष अस्पताल में जांच कराने के लिए पैथोलॉजी में सर्वाधिक भीड़ जुट रही है। जिम्मेदार सबकुछ जानकर अनजान बने हैं। शासन के निर्देश पर अस्पतालों में स्थापित कराए गए हेल्थ एटीएम अपने मकसद में सफल नहीं हो रहे हैं। कई जगह हेल्थ एटीएम शोपीस बने हैं।
जिला महिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम को एक कक्ष में रखा गया है। जिसे कभी खोला ही नहीं जाता। इससे यहां पहुंचने वाले मरीजों को हेल्थ एटीएम से जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ऑपरेटर नहीं है। कुछ यही हाल जिला पुरुष अस्पताल का है।
जहां प्रतिदिन कागजों में कुछ मरीजों की जांचें दर्शाई जा रही है लेकिन मौके पर एक भी मरीज जांच कराते नहीं मिला। एक दिन पहले मंगलवार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. अभय सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। तब हेल्थ एटीएम चलता नहीं मिला था। उधर, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. रमाकांत चौरिहा का कहना है कि पैथोलॉजी में सभी जांचें कराई जा रही हैं। हेल्थ एटीएम के लिए ऑपरेटर नहीं हैं। इससे दिक्कत आ रही है।