सीएचसी में सिजेरियन डिलीवरी शुरूआत, महिला ने दिया पुत्र को जन्म

author
0 minutes, 0 seconds Read

Mahoba News: सीएचसी में सिजेरियन डिलीवरी शुरू, महिला ने पुत्र को दिया जन्म

चरखारी (महोबा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी की शुरूआत हो गई। सीएचसी में एक महिला का ऑपरेशन कर उसकी डिलीवरी कराई गई। महिला ने बेटे को जन्म दिया है।

तहसील क्षेत्र के नौसारा गांव निवासी उमेश की पत्नी शिवकुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया। गाइनकोलॉजिस्ट व सर्जन डॉ. आनंद राजपूत की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने सिजेरियन डिलीवरी कराने की बात कही। इसके बाद ऑपरेशन थियेटर में महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई। महिला ने बेटे को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा की हालत ठीक है। सीएचसी में सफल सिजेरियन डिलीवरी होने पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने डॉ. राजपूत को बधाई दी। कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। अधीक्षक सीएचसी डॉ. पीके राजपूत का कहना है कि अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी हो रही है। जरूरत पड़ने पर यहां सिजेरियन डिलीवरी की शुरुआत हो गई है। अब डिलीवरी के लिए महिलाओं को दूसरे जिलों के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *