राजस्थान यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज, कुलपति को छात्रों ने घेरा

author
0 minutes, 0 seconds Read

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव करवाने और विधि कॉलेज के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर ताला भी जड़ा जिसको लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की मांग भी की गई।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंटस ने जमकर बवाल किया। इस दौरान राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने और लॉ कॉलेज के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर ताला लगाकर जेएलएन मार्ग पर धरना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे छात्रों को गम्भीर चोटें आई और पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में भी लिया।

गौरतलब है तालाब है कि विधानसभा के चुनावी साल होने के चलते इस बार राजस्थान में छात्र संघ चुनाव होने की संभावनाएं नगण्य हो चुकी है। इसको लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश है। वहीं छात्रों ने लॉ कॉलेज के रिजल्ट में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस दौरान शुक्रवार को सुबह 11 बजे छात्र संघ चुनाव करवाने और लॉ कॉलेज के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। बाद में सभी प्रदर्शनकारी कुलपति सचिवालय पहुंच गए। जहां भी उन्होंने मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया।

Similar Posts