मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम के तहत जो व्यवस्थाएं हैं वह पूर्ण की जाएंगी : जिलाधिकारी

author
0 minutes, 0 seconds Read

जिला अधिकारी ने किया बाढ ग्रस्त गाँव का निरीक्षण


चरखारी (महोबा) चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बम्होरी बेलदारन में जलभराव व मकानों के जमींदोज होने की सूचना पर देर शाम जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह बाढ़ ग्रस्त इलाके में पहुंचे। डीएम ने बताया कि गांव से जल निकासी सफलतापूर्वक की जा चुकी है ।.

उन्होंने कहा कि लगभग 42 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं पीड़ितों को प्राथमिक स्कूल में ठहराया गया है ।वहां पर पूर्ण भोजन की व्यवस्था रहेगी जब तक पूर्ण व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बना बनाया भोजन दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें पैकेट दिए जाएंगे जिसमें आलू टमाटर चावल मसाला आटा रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया मकान जमींदोज होने के संबंध में मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम के तहत जो व्यवस्थाएं हैं वह पूर्ण की जाएंगी। लोगों को भोजन, पानी एवं आश्रय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। जिला अधिकारी मनोज कुमार के साथ सीडीओ चित्रसेन सिंह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेगम, सीएमओ डॉ डीके गर्ग , एसडीएम श्वेता पांडे , खंड विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव मौके पर उपस्थित रहे।

चरखारी से राजू पटेरिया की रिपोर्ट

Similar Posts