जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

author
0 minutes, 0 seconds Read


महोबा 01 मार्च 2023-जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की उपस्तिथि में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गांव के प्रधानों से गांव के अराजक लोगों का फीडबैक लिया और कहा कि अगर कोई त्यौहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत थाने में या प्रशासनिक अधिकारीओं को दें।उन्होंने कहा की शबे बरात और होली का त्यौहार भाई चारे का त्यौहार है, इन दोनों त्योहारों को भाईचारे से मनाएं।

प्रधान गणों ने अपने-अपने गांव की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में होली के त्यौहार से पहले अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत व्यवस्था पूरे जिले की होली वाले दिन दुरस्त रहनी चाहिए। उन्होंने प्रधान गणों से कहा कि होलिका दहन नई जगह पर ना किया जाए, जो स्थान पुराने चिन्हित हैं उन्ही स्थानों पर होलिका दहन किया जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा त्योहारों से पहले सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। एसपी अर्पणा गुप्ता ने आगामी त्योहारों की हार्दिक बधाई दी और कहा कि हर जगह पर पीस कमेटी की बैठकें की जा रही है, पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।आपसी सौहार्द बनाकर रखें। अगर कोई सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है तो, उसकी सूचना तुरंत थाने में दें। डीजे को तेज गति में ना बजाएं। पुलिस प्रशासन आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने कहा कि गांव में ऐसे अराजक व्यक्तियों पर नजर रखी जाए, अराजकता करने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे सकते हैं, और कहा कि नेचुरल रंगों का प्रयोग किया जाए, जिससे किसी को रंगों से परेशानी ना हो।किसी भी व्यक्ति के साथ जोर जबरदस्ती रंग ना लगाया जाए, इसका ध्यान रखा जाए।शबे बरात और होली का त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाएं।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आर. के. गौतम, सीएमओ डी. के. गर्ग, एसडीएम चरखारी स्वेता पांडे, एसडीएम महोबा जितेन्द्र सिंह, एसडीएम कुलपहाड़ अरुण कुमार दीक्षित, शहर काजी तथा सभी धर्मों के धर्मगुरु, समाजसेवी दाऊ तिवारी, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Similar Posts