जनपद महोबा मैं चल रहे पांच दिवसीय महोबा महोत्सव के अवसर पर आज 14 फरवरी 2023 को इंडस वैली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कक्षा 3 के छात्र छात्राओं ने गायक कैलाश खैर द्वारा भगवान शिव के भजन-अगड़ बबम बम लहरी गीत में नृत्य करके सभी लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जनपद महोबा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बच्चों के साथ सेल्फी भी ली एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इंडस वैली पब्लिक स्कूल की डांस अध्यापिका सुश्री गरिमा ने बताया कि बच्चों ने इस नृत्य के लिए बहुत ही दिल लगाकर मेहनत की है। जिसके वजह से आज यह उनकी प्रस्तुति सफल रही।
नृत्य मैं भाग लेने वाले बाल कलाकारों में कक्षा 3 के
अल नूर, रूद्रप्रिया, लसिका, शिवांश, आयुष एवं आयुष्मान शामिल रहे।