महोबा 11 फरवरी 2023 – जनपद के 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 11 फरवरी 2023 से 15 फरवरी, 2023 तक पांच दिवसीय महोबा महोत्सव का आयोजन जिला पर्यटन एवं संस्कृृति परिषद महोबा द्वारा महोबा महोत्सव मनाया जा रहा हैं, उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि मा0 सांसद महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके उपरान्त महोत्सव में आल्हा गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के शहरी एवं ग्रामीणवासी इस महोत्सव में उपस्थित होकर विभिन्न कार्यक्रमों और विभागों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।