दो दिवसीय दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता को धरातल पर परखा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को पात्र लोगों को योजनाओं से संबंधित लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपरण, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार की शाम कबरई विकासखंड की पचवारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं को सुना। चौपाल में राशन पेंशन के मामले आए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग में निर्माण की मांग उठाई उन्होंने कहा कि 1 क्षेत्र होने के कारण मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंजू अनिल सुल्लेरे ने विकास योजनाओं के बारे में बताया।
जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिले के प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए वार्ड में महिला और पुरुष मरीजों के साथ उपचार पर पुरुष और महिला मरीजों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा में सुधार के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री जी नें वार्ड नंबर 10, माथुरन पुरवा में अनु०जाति/जनजाति बस्तियों का भ्रमण कर मा. श्री सुनील कुमार जी पुत्र श्री राम लाल अनुरागी जी से उनके निज आवास पर उनसे शिष्टाचर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं पूरे परिवार के साथ भोजन किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रभारी मंत्री जी पहुंचे
इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रभारी मंत्री जी पहुंचे और वहां पर शिक्षा कार्य के बारे में जानकारी हासिल की बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दर्जन भर के विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत कराई गई है। स्मार्ट कक्षा में और नवा चारो से छात्रों को रोचक तरीके से जटिल विषयों को पढ़ाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्यों की प्रभारी मंत्री ने प्रशासन की सराहना की
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात/ जनपद के प्रभारी मंत्री जी नें चौपाल के उपरांत महोबा स्थित सूर्य मंदिर जिसे स्थानीय रूप में रहिलिया मंदिर के नाम से जाना जाता है का अवलोकन किया।उन्होंने कहा की मंदिर की नक्काशी व वास्तुकला किसी का भी मन मुग्ध कर देगी। निश्चित तौर पर प्राचीन काल की यह धरोहर संरक्षण योग्य है। इसकी प्रकाशीय सज्जा व्यवस्था रात्रि में इसकी खूबसूरती को दोगुना करते है व इसे भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक बनाते हैं।

प्रभारी मंत्री के दौरा में जिला अधिकारी मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाशमुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह एसडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी, एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, हमीरपुर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, सौरभ तिवारी, शशांक गुप्ता,पुष्पेंद्र गुप्ता ,रमेश यादव नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ,शशांक गुप्ता पुष्पेंद्र गुप्ता सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।