हजरत मस्तान शाह रहमतुल्ला अलेह की दरगाह पर चादर पोशी

author
0 minutes, 0 seconds Read

अकीदतमंदो के द्वारा पेश की गई चादर काफी संख्या में मस्तान शाह औलिया को चाहने वाले लोग मौजूद रहे।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह रजब का चांद है और इस माह में जनपद महोबा के तकियापुरा मोहल्ले में स्थित हजरत मस्तान शाह औलिया रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर उर्स किया जाता है। 3 दिन तक चलने वाले इस उर्स में अकीदतमंदों द्वारा दरगाह पर चादर पोशी की जाती है। इसी क्रम में आज कुछ अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए बहुत ही धूम से शहर के मुख्य मार्ग से चादर निकाली ।चादर पोशी कार्यक्रम बहुत से लोग सम्मिलित हुए।

Similar Posts