पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर के गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राम प्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली महोबा प्रभारी श्री बलराम सिंह द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक सनय कुमार चौकी प्रभारी बजरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2023 धारा 363/366 /376(3) भारतीय दंड विधान व धारा 4(2) पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)5, 3(2)5क एससी /एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरिजा उर्फ गिरजा चरन पुत्र अस्पताली उम्र करीब 20 वर्ष को थाना क्षेत्र के परमानंद तिराह महोबा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद में आवश्यक कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया। (महोबा पुलिस)
