अमूल ने दिया जोर का झटका, 3 रुपये बढ़ाए दूध के दाम,जानिए अब क्या है कीमत

author
0 minutes, 1 second Read

अमूल ने शुक्रवार की सुबह अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। आम आदमी जो महंगाई की मार से पहले से ही परेशान था अब उसपर महंगे दूध की मार पड़ी है। अमूल ने अपने दूध की कीमतों में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

आम बजट घोषित होते ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी (Amul Milk Price) के बाद अब बाकी कंपनियों के भी दूध के दाम बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है।

अमूल ने शुक्रवार की सुबह-सुबह आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत अब 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपये हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 एमएल की कीमत 35 रुपये और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपये हो गई है। हालांकि अमूल की कीमतों में यह बढ़ोतरी अभी गुजरात में लागू नहीं हुई है।

Similar Posts