पठान’ का जलवा रिलीज के 6 दिन बाद भी नहीं हुआ कम, सोमवार तक 600 करोड़ तक की कमाई

author
0 minutes, 0 seconds Read

पठान फिल्म दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन का ढोल बजा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं बीते हैं और इतने कम दिनों में इस मूवी ने सफलता का वह आंकड़ा छुआ है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

नई दिल्ली: 

शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में रिलीज के बाद पहली बार पठान की पूरी स्टारकास्ट मीडिया से बात करती हुई नजर आई थीं तो वहीं इस दौरान शाहरुख खान की मस्ती भी लोगों को देखने मिली थी. इसी बीच धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक और आंकड़ा जुड़ने वाला है. दरअसल, फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार पठान केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि लोगों का कहना है की एक हफ्ते में ही फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी. 

25 जनवरी को रिलीज हुए अभी 6 दिन बीत चुके हैं, जिसके चलते फिल्म ने भी बंपर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 30 जनवरी यानी 6वें दिन 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो कि केवल हिंदी भाषा की है. हालांकि इसमें अगर अन्य भाषाओं को भी जोड़ दे तो यह आंकड़ा 60 करोड़ के पार जा सकता है. जबकि कुल कमाई की बात करें तो यह 300 करोड़ क्रॉस कर लेगा. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ पार करती दिख रही है. 

Similar Posts