शराबी पति की हरकत से तंग आकर अनीता ने सोमवार को दोपहर बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मुस्कुरा (हमीरपुर) पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।महिला ने हत्या की बात स्वीकार की। मुस्कुरा के महोबा रोड निवासी अरविंद 42 वर्ष के बेटे राजेश ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर बेड पर अरविंद का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। पुलिस को अरविंद की पत्नी अनीता के चेहरे पर खून की छीटे दिखे । सीओ राठ राजीव कुमार सिंह ने अनीता से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली।
बताया कि सोमवार की दोपहर तीनों बच्चे घर पर नहीं थे। इस बीच अरविन्द शराब पीकर घर आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने पास में रखें बाके से गर्दन पर वार कर दिया जिसके उसकी मौत हो गई।
राजेश ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर था। जब घर पहुंचे तो पिता मरे पड़े हुए थे और मां के हाथ में खून लगा था ।बेटे राजेश ने मां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई एसपी डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया की हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम को भेजा है। जहां जांच में पति-पत्नी के आपसी विवाह का कारण सामने आया है।