कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। साथ ही, युवक को 200 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।
महोबा जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर विजय सागर पक्षी विहार के पास रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटता ले गया। इससे शव क्षत-विक्षत हो गया। राहगीरों ने भाग रहे ट्रक को पीछाकर पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के डढ़हतमाफ निवासी मंजू कुशवाहा (22) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। रविवार की सुबह वह बाइक से मुख्यालय काम करने आ रहा था। तभी हाईवे पर विजय सागर पक्षी विहार के पास कबरई की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सड़क किनारे खाई में चली गई जबकि युवक ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गया। उसे चालक 200 मीटर तक घसीटता ले गया।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को ट्रक रोकने की आवाज लगाई, लेकिन उसने रफ्तार और बढ़ा दी। 200 मीटर आगे लोगों ने ट्रक को रोका। तब चालक कूदकर मौके से फरार हो गया। युवक के 200 मीटर तक घसीटने से उसकी मौके पर मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के चचेरे भाई प्रीतम कुमार व दयाशंकर ने बताया कि ट्रक चालक के बाइक में टक्कर मारकर घसीटने से मंजू की मौत हुई है। मंजू के पिता का पहले निधन हो चुका है। उसके तीन भाई छत्रपाल, बृजपाल और जयपाल दिल्ली में रहकर मजूदरी करते हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना से परिजनों का अस्पताल परिसर में रो-रोकर बुरा हाल रहा।