दलित युवती की रेप के बाद मचा बवाल लाठी चार्ज के बाद हुआ पथराव,सीओ सहित की घायल

author
0 minutes, 0 seconds Read

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली युवती की रेप और हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ।आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया तो पथराव हो गया ।इसमें सीओ समेत 11 पुलिस वाले घायल हुए ।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रेप के बाद मौत को लेकर बवाल हो गया ।परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया ।इसके बाद शुक्रवार को रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में स्थानीय लोग सड़क पर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालत बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया ।लाठी चार्ज के बाद ग्रामीण ज्यादा उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ रानीगंज समेत 11 पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है ।

लाठी चार्ज को लेकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है ।अखिलेश ने एक्स पर लिखा है कि प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में दलित समाज की एक युवती की मौत पर शासन प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीनता ने भीड़ के आक्रोशित होने के लिए भाजपा सरकार स्वयं जिम्मेदार है। हर बार देखा गया है की छोटी सी बात पर बुलडोजर लेकर पहुंच जानलेवा एक पक्षीय शासन प्रशासन पीडीए समाज में किसी भी मौत हो जाने के बाद भी सुविधाजनक चुप्पी साथ कर बैठ जाता है।


बताते चलें 22 वर्षीय दलित युक्ति घर के पास एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी। परिजनों ने आरोप लगाया की युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई ।थाना क्षेत्र रानीगंज के आधार गंज गांव की रहने वाली युक्ति की मां ने बताया कि उसकी बेटी घर से कुछ दूर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी। बेटी कल गुरुवार को शाम ड्यूटी पर गई थी। आधी रात में अस्पताल से उसकी सूचना दी गई कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाना है। जब वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है

परिजन नृत्य बेटी के शव को घर लेकर आए तो देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके अंडरगारमेंट फटे हुए थे। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूड पड़ा बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर अस्पताल के संचालक डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन की ओर जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि घटना के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से जांच करके कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *