बेटे से विवाद के बाद चालक ने फंदा लगा दी जान

author
0 minutes, 0 seconds Read

महोबा। शहर कोतवाली के आफीसर्स काॅलोनी में रहने वाले डीएम की स्कॉट गाड़ी के चालक ने बेटे से हुए विवाद से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आफीसर्स काॅलोनी निवासी हीरालाल उर्फ बबलू (55) जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में चालक के पद पर तैनात था और डीएम की स्कॉट की गाड़ी चलाता था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी मायके गई थी। शनिवार की दोपहर वह ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास में था। तभी बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने के बाद उसका बेटा नाराज होकर घर से चला गया। तब हीरालाल ने आवास के अंदर पंखे के हुक से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर बाद बेटा घर पहुंचा तो पिता को फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह का कहना है कि पिता व पुत्र में विवाद की जानकारी मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *