कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन

author
0 minutes, 0 seconds Read

माननीय राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद महोबा श्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


महोबा
माननीय राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद महोबा श्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि नगर पालिका में कुछ ऐसे कार्य कराए जाए जिससे महोबा सुंदर शहर दिखे, पूरे शहर की साफ सफाई कराई जाए तथा अभियान चलाकर प्लास्टिक को वेन कराया जाए और सभी नालों की सफाई कराई जाए। जिससे बरसात के दिनों में शहर वासियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में सभी सड़कों को चिन्हित कर सड़कों का चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाये जाए। मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर या ग्रामीण इलाकों में सब्जी मंडी जहां लगती है उस जगह का एस्टीमेट बना कर दें, जिससे उन सभी सब्जी मंडियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें और कहा कि जो सड़कें 08 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं, उन सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाए तथा नई सड़कें बनाई जाएं। उन्होंने सीएमओ से अस्पताल में दवा उपलब्धता के बारे में पूछा, जिस पर सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है, जिस पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि बहुत जल्द चिकित्सकों की कमी को दूर कराया जाएगा। मंत्री जी नें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास मिल चुके हैं, उन लोगों की एक गोष्टी कराई जाए और उन लोगों से पूछा जाए कि आपको आवास मिला है कि नहीं और हर पात्र व्यक्ति को आवास का लाभ मिले।जल जीवन मिशन की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 60 गांवों को पानी मिल रहा है तथा शेष गांवों में 30 जून तक हर घर को पानी मिलने लगेगा।
बैठक में सांसद हमीरपुर-महोबा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, सीडीओ चित्रसेन सिंह,एसडीएम सदर अरुण कुमार दीक्षित सहित अन्यअधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रवि चौरसिया

Similar Posts