कोतवाली चरखारी के अन्तर्गत मौजा रायनपुर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है ।
लगभग आधा दर्जन शिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी को दिये लिखित शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि निजाम पुत्र साबुद्दीन निवासी घुटवई ने कल दोपहर 11 बजे अपने खेत में डली पराली को जलाने के लिए आग लगाई थी, धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया एवं आग लगभग एक किलोमीटर में फैल गई जिससे सरस्वती पुत्र टुटियाँ निवासी रायनपुर का ट्यूब वैल ,डी वी डी, पाइप स्टार्टर, कालीचरन पुत्र टुट्टी के फलदार वृक्ष, काशी की माँ कुँवर का मकान एवं रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, ओमप्रकाश पुत्र कल्लू के फलदार वृक्ष जलकर नष्ट हो गये, रामकुमार यादव पुत्र नाथूराम यादव की लकडियो की सिल्ली जलकर खाक हो गई ।
मौके पर दमकल की गाडियों ने पहुँच कर आग पर काबू पाया।
शिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है कि उन्हें मुआवजा दिया जाये एवं निजाम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाये।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि जाँच कर विधिक कार्यवाई की जायेगी।
चरखारी से राजू पटेरिया की रिपोर्ट
