डीएम के आदेश पर डीपीआरओ संतोष कुमार ने आलोक द्विवेदी को निलंबित
सरकारी धन के गबन, शासकीय अभिलेखों को नष्ट करने और सैनेटरी नैपकिन यूनिट में वित्तीय अनियमितता करने पर ब्लॉक कबरई के ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत उद्योग श्रीनगर के प्रभारी प्रबंधक आलोक द्विवेदी को निलंबित किया गया है। वहीं एक अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ दायित्वों का निर्वाहन न करने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत उद्योग श्रीनगर के प्रभारी प्रबंधक आलोक द्विवेदी के द्वारा निरीक्षण के दौरान पंचायत उद्योग के संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही पंचायत उद्योग के खाते से 13.45 लाख रुपये की धनराशि अपने कार्यकाल के दौरान निकाल ली गई। जिसके संबंध में बिल वाउचर प्रस्तुत नहीं किए गए। जांच में सरकारी धन के गबन व अभिलेखों को नष्ट किए जाने की पुष्टि हुई। सैनेटरी नैपकिन प्लांट में भी वित्तीय अनियमितता की गई। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ संतोष कुमार ने आलोक द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें चरखारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
इसी तरह ब्लॉक कबरई के ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पेंद्र बहादुर पर दायित्वों का निर्वाहन न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुली अवहेलना करने और मनमाने तरीके से काम करने पर निलंबित किया गया है। मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है। जांच अधिकारी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।