अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री रामप्रकाश ने सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रीति सिंह आपदा विशेषज्ञ की उपस्थिति में किये जा रहे कार्यों की बैठक कर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
आज दिनांक 15.04.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए जनपद में बनाये गये कार्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री रामप्रकाश ने सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रीति सिंह आपदा विशेषज्ञ की उपस्थिति में किये जा रहे कार्यों की बैठक कर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विद्युत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए खंभों को सुदृढ़ करनें तथा यदि कहीं विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है तो प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित ठीक करवानें के निर्देश दिए। और कहा कि अग्निशमन विभाग तहसीलों में स्थापित केंद्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24 घंटा क्रियाशील रखे एवं अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करेंगे। शिक्षा विभाग तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन कराये तथा छात्र-छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालय में पावर सप्लाई व पंखे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर निकाय मंदिरों, लोक भवन, माल में पोलिंग सेंटर संचालित कराएं तथा नगरीय क्षेत्र के सब्जी मंडी, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर शीतल जल की समुचित व्यवस्था तथा नगर के दूरदराज क्षेत्रों में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। वन विभाग सार्वजनिक स्थानों पर उचित वनीकरण करेंगे, जंगल क्षेत्र में आग से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करना एवं निरंतर निगरानी बनाए रखना, वन क्षेत्र में जानवरों, पक्षियों के लिए तालाब में पानी के स्रोतों का उचित प्रबंध सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग गर्मी से संबंधित बीमारियों पर जन जागरूकता सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप पर दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से हीटवेव से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों व आवश्यकता अनुसार संबंधित ग्रामों में पानी की टंकी, टैंकरों आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।आवश्यकतानुसार विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र, स्थलों पर जहां छाया हो लोगों का ठहराव होता हो आदि का चिन्हीकरण करते हुए विभिन्न स्थानों पर प्याऊ आदि की व्यवस्था सक्रिय रहे तथा समय-समय पर इसकी निगरानी भी की जाए। पशु पालन विभाग मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीटवेव एक्सन प्लान के गर्मी के दौरान समय-समय पर समीक्षा तथा प्रबंधन कर पशुधन से सम्बंधित किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करें । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जन जागरूकता के लिए परीक्षण कार्यक्रम चलाना एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को अलर्ट करना, कोविड की स्थिति के दृष्टिगत सामाजिक दूरी बनाते हुए साबुन पानी की उपलब्धता एवं समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए, सनस्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करना। सभी अस्पतालों पी0एच0सी0/सी0एस0सी0 में ओआरएस और तरल पदार्थ की व्यवस्था करना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य केंद्रों को हीटवेव में से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24 घंटे क्रियाशील करते हुए लागातार मानिटरिंग की जाये।साथ ही उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सूखा एवं बाढ़ से संबंधित कार्य योजना तैयार कर दो दिवस के अंदर उपलब्ध करानें हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा की मुख्यचिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी किसी भी आपदा से प्रभावित मृतक व्यक्ति, पशु की पी एम रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर प्राथमिकता पर उपलब्ध करायें, जिससे आमजनमानस को अहेतुक सहायता राशि के लिए परेशान न होना पड़े। उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके।