
उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक आज जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रवेश द्वार की ऊंचाई और अधिक बढ़ाएं। बाहर की दवाएं न लिखी जाए यदि कोई डॉक्टर बाहर की दवा लिखते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल-चाल भी लिए एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए कि यहां पर साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए एवं भोजन मीनू के हिसाब से मरीजों को सही समय से दिया जाए। तत्पश्चात उन्होंने मामना गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में चारा, भूसा, साफ सफाई, पानी, लाइट आद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गायों को गुड़ व केला भी खिलाएं। पश्चात उपमुख्यमंत्री ने ड्रग वेयरहाउस की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया जो 9 करोड़ 57 लाख से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था को एक मई तक चिकित्सा विभाग को हैंड ओवर करें।
उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में एवं विधायक चरखारी बृजभूषण राजपूत, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिला अधिकारी श्री मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता, अपर जिला अधिकारी श्री रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष/ सदस्य विधान परिषद श्री जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला प्रभारी भाजपा रामनरेश तिवारी की उपस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई ।
समीक्षा बैठक में एक जनपद एक उत्पाद के संबंध में उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं का प्रतिमाह बैठक कराते रहें । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वैवाहिक जोड़ो के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन इसमें सभी लाभार्थी को दें कोई बचना नहीं चाहिए उन्होंने कहा एक बार ब्लॉक स्तर पर चौपाल लगाकर जो लाभार्थी बच्चे हैं उनको दिलाएं । उन्होंने अभ्युदय कोचिंग की शिक्षा के बारे में जानकारी लिए एवं जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चे बाहर क्यों जाते हैं इस पर मंथन करे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत किसानों को नहीं होनी चाहिए बीमा कंपनियों से कहें कि बीमित किसानों को मानक अनुसार भुगतान कराएं। उन्होंने बीमा कंपनियों के बारे में जानकारी लिए और जिला अधिकारी को निर्देशित किए की जो कंपनियां हेल्प नहीं कर रही है उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

पशुपालन के संबंध में उन्होंने निराश्रित गोवंश स्थल के बारे में जानकारी लिए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोई भी गोवंश बाहर नहीं दिखनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि चारा भूसा का पैसा भुगतान नहीं हुआ है तो जल्द से जल्द कराएं। खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि जब स्टोर खत्म कर दिया गया है अब कितना अंतर आया है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि बहुत बड़ा घटतौली में अंतर आया है उन्होंने कहा कि सबको राशन मिलना चाहिए। गेहूं खरीद के बारे में जानकारी लिए जिस पर जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से 37 सेंटर पर गेहूं खरीद प्रारंभ हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि इसका प्रचार-प्रसार कराएं गेहूं खरीद के साथ-साथ चना मसूर लाही आदि की भी खरीद होनी चाहिए ।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्दुत से विद्दुत सप्लाई के बारे में जानकारी लिए जिस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि गांव में 19 घंटा शहर में 20 घंटा और तहसील में 21 घंटे बिजली दिया जा रहा है उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि ओभर बिलिंग की समस्या नहीं आनी चाहिए एवं कैंप लगाकर इसका निस्तारण कराएं। उन्होंने राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लिए एवं कहा कि लक्ष्य को कैसे इसको पूरा करेंगे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल समय से पहुंचे। विधायक चरखारी ने कहा कि एक विधायक निधि से कनेक्शन दिए गए थे वह कार्य नहीं पूरा हुआ जिस पर उपमुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराएं । लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत उन्होंने नए सड़क के बारे में जानकारी लिए तथा कहे की पुरानी सड़क अधूरी नहीं रहनी चाहिए कोई भी सड़क पर गड्ढा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो सड़क है उसे चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द भेजें । उन्होंने ओवर ब्रिज के बारे में भी जानकारी लिए । स्वास्थ्य विभाग से संबंधित उन्होंने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी एवं दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि सब सेंटर चल रहे हैं कि नहीं सब जगह कंप्यूटर है कि नहीं कितनी सब सेंटर पर मरीज देखते हैं आप कहीं जाते हैं चेक करने की नहीं इन सब की जानकारी लिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 1 दिन में दो से 4 हॉस्पिटल चेक करें उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से कार्य करेंगे तो कार्य अच्छा होगा कोई मरीज निराश न हो व बाहर की दवा नहीं लिखनी है । उन्होंने कहा कि अस्पतालों को मेंटेन कराएं । आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 38 लाख हजार 87 लक्ष्य बनाने के लिए मिले थे जिस पर उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिक से अधिक बनाकर लाभार्थियों को लाभ दिलाएं । उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने वाले को मानदेय के अतिरिक्त ₹5 और दिया जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ की कमी हो तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी खाली पदों पर भर्ती कराएं कहा कि तत्काल इसमें डीएम के साथ बैठक कर इसे कराए। उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने सहयोगीयों को बुलाकर कार्य कराएं जब तक टीम भावना से कार्य नहीं करेंगे तब तक नहीं हो पाएगा उन्होंने एंबुलेंस के बारे में भी जानकारी लिए।
प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इसमें अच्छा कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को मिले किसी प्रकार की लापरवाही न हो। पीएमजेएसवाई के अंतर्गत उन्होंने कहा कि सड़कों को बनाते समय गुणवत्ता पर ध्यान दें। ग्राम सचिवालय में बने बिल्डिंगों के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छा भवन बनाए गए हैं। कायाकल्प के संबंध में उन्होंने जानकारी लिए कि और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किए की कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले सभी कार्य को पूरा कराएं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को चिन्हित करे कहा जो स्थल दिया जा रहा है इस पर ध्यान देकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का कहना है कि इसे बेहतर ढंग से एलाट कराएं। अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कहा कि कहीं भी सड़कों पर कूड़ा नहीं दिखना चाहिए । पर्यटन के संबंध में उन्होंने कहा कि पर्यटन में जनपद महोबा में अपार संभावनाएं हैं इस पर अच्छा कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि बच्चों को पहाड़ों को ट्रेकिंग के लिए ले जाते हैं कि नहीं इस पर कार्य करें। रोपवे के संबंध में उन्होंने कहा कि गोखारगिरी पर बनने वाला रोपवे जल्द से जल्द कराएं ।
कर करेत्तर के संबंध में उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि आबकारी, स्टांप, विद्युत इन सभी में समीक्षा कर राजस्व को बढ़ाएं । खनिज के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें अपार संभावना है इसको भी बढ़ा सकते हैं । तहसील दिवस, ब्लॉक दिवस, आइजीआरएस के संबंध में जानकारी लिए एवं उन्होंने कहा कि इसमें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि समय से पूरा कार्य कराएं एवं क्वालिटी पर भी ध्यान दें उन्होंने यह भी कहा कि जो सड़क टूट गई है उसका उसी तरह से बनवाएं । कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष में अंतर आया है उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में कमी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियोजन की भी पैरवी भी अच्छी होनी चाहिए जिससे कि सुधार हो सकेगा । उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि महोबा जनपद के लिए प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी की योजनाएं धरातल पर उतारे। उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी अस्थली निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा जिला अधिकारी की टीम में महोबा को नंबर वन बनाया जाए जो आप लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महोबा का भारत के इतिहास में बड़ा योगदान है। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कन्या सुमंगला योजना, टीकाकरण, निर्माणकार्य, पक्षी विहार आदि बिंदुओं की विस्तृत चर्चा हुई। जिला अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में महोबा को कैसे आगे ले जाएं इस पर हम लोग आपके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा सूर्य मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर की तपोस्थली पर लाइटें भी लगाई जा रही है वर्ल्ड सेंचुरी उसमें भी कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में हम लोग जनपद को आगे ले जाएंगे । इस अवसर पर जिला अधिकारी ने उपमुख्यमंत्री जी को मोमेंटो और गौरा पत्थर की बनी मंदिर को भी भेंट किए।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने गोरख गिरी पर्वत पर गुरु गोरखनाथ एवं रहेलिया सूर्य मंदिर का दर्शन किए। उन्होंने जिला प्रशासन से कहें कि यहां पर लाइट पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए एवं पर्यटन की दृष्टि से इन स्थलों को और विकसित किया जाए। अवसर पर जिला अधिकारी श्री मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्पणा गुप्ता, विधायक चरखारी बृजभूषण राजपूत, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष /विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला प्रभारी भाजपा रामनरेश तिवारी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
