महोबा 22.03.2023- सचिव वित्त विभाग उ0प्र0शासन/जनपद के नोडल अधिकारी श्री एस. एम. ए.रिजवी ने जिलाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में माननीय प्रभारी मंत्री के जनपद भ्रमण के उपरांत निरीक्षण आख्या पर कृत कार्यवाही की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ की।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायती राज, समाज कल्याण, नमामि गंगे, श्रम, चिकित्सा, विद्युत्, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, विकास, डूडा आदि विभागों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने नमामि गंगे की समीक्षा में पाया कि जनपद के 395 गांव हर घर नल योजना के अंतर्गत हैं, जिसमें से 300 गाँवो के घरों में नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे 186 गाँवो की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो चुकी हैं और शेष 114 गावों में कार्य प्रगति पर हैं जिसे जल्द ही पूर्ण कर दिया जायेगा। इस पर नोडल अधिकारी नें महोबा शहर के 11 वार्डों में खारे पानी की सप्लाई बंद कर मीठे पानी की सप्लाई का कार्य तत्काल प्रभाव से किये जाने के निर्देश दिए और कहा कि महोबा, कुलपहाड़ और कबरई तीनों शहरी क्षेत्र को हर घर नल योजना से जोड़ा जाये, यदि कहीं किसी भी तरह कि समस्या आ रही हो तो शासन स्तर पर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में उन्होंने ब्लाकों, ग्राम पंचायतों में क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया की मरम्मत के बारे में जिला पंचायत, मंडी समिति, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गहन समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।उन्होंने विद्युत् विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की अस्पताल में 24 घंटे तथा शहरी क्षेत्र में 23 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत् आपूर्ती हर हाल में सुनिश्चित कराएं तथा गाँवो में कैम्प लगाकर बिल सुधार करवाएँ, जिससे आम जनता को मुख्यालय तक ना दौड़ना पड़े।उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम और ओपेन जिम बनवाने तथा बने हुए स्टेडियम में ओपेन जिम उपकरण लगवाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए वन विभाग और उद्यान विभाग की योजनाओं से किसानों और सरकार की ज़मीन पर उपजदार पौधे रोपित करने के निर्देश दिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को टूटी हुई सड़को को जल्द से जल्द सही कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी. के. गर्ग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।