22.03.2023- वित्त सचिव उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी एस.एम.ए. रिजवी नें जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ ग्राम पंचायत भड़रा विकास खंड कबरई में जनचौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, विद्युत, राशन, रास्ताओं का निस्तारण/अवैध अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया।यह भी स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्याक्ति को प्राप्त होना चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों के अंत्योदय कार्ड बनें हैं उनके आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं तथा राशन का समय से वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि कृषक मछली पालन, बागवानी, मशरूम की खेती करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैl उन्होंने कहा की जिन लोगों के पास ज़मीन नहीं हैं वे पशुपालन करके अपनी आय बढ़ाएं।नोडल अधिकारी नें विद्युत् विभाग के अधिकारिओं को ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने तथा गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों कि विद्युत् से सम्बंधित समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी लोग आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ जरूर लें इस योजना के तहत बीमारी की हालत में 05लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती हैं।
चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी. के. गर्ग, उपजिलाधिकारी महोबा जितेन्द्र सिंह, डीएसओ राजीव तिवारी अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
