महोबा 21.03.2023-वित्त सचिव उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कुल्लाई पहाड़िया श्रीनगर तथा निर्माणाधीन मामना ड्रग हाउस का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कुल्लाई पहाड़िया श्रीनगर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने स्कूल में चल रही स्मार्ट क्लास के तथा बच्चों कि पढ़ाई के बारे में सहायक अध्यापक राजकुमारी नायक से जानकारी ली।उन्होंने कक्षा 3,4, 5 क्लास का निरीक्षण किया तथा स्मार्ट टीवी के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के बारे में बताया। सभी तीनों क्लास में 174 बच्चे उपस्थित मिले तथा नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद के 40 इंग्लिश मीडियम स्कूलों में स्मार्ट क्लास चल रही हैं, जिससे बच्चे स्मार्ट क्लास के द्वारा बहुत ही होशियार हो रहे हैं तथा बच्चे भी पढ़ाई के प्रति रुचि ले रहे हैं। नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराई जाए तथा बच्चों के साथ नम्रता से बात की जाए।स्कूल में सारी व्यवस्था ठीक मिली तथा स्कूल कि टीचर भी बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग मिले।नोडल अधिकारी नें प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। टीचर राजकुमारी नायक ने प्रयोगशाला की जानकारी नोडल अधिकारी को दी।नोडल अधिकारी नें सभी टीचरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रयोगशाला में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल कराया जाए। इस दौरान बच्चों के लिए बन रहे मिड डे मील को चेक किया गया तथा नोडल अधिकारी ने भोजन को खाकर चेक किया और भोजन की तारीफ करते हुए कहा कि भोजन रोस्टर के हिसाब से ही दिया जाए तथा इसमें लापरवाही न बरती जाए।

ड्रग हाउस के निरीक्षण में वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 1 मई तक ड्रग हाउस हैंड ओवर कर दिया जाये।ड्रग हाउस में दवाइयों का स्टोर किया जाएगा इसके बाद जिले के सभी सीएससी/पीएससी में दवाई उपलब्ध कराई जाएंगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 88% कार्य को पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।