रामपाल सिंह सामाजिक कल्याण समिति बपरेता द्वारास्वर्गीय श्रीमती रामदूलारी राजपूत की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
चरखारी विकासखंड में गोरहरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया,
दोनों विद्यालयों के बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्राम गोरहरी के पेट्रोल पंप से दौड़ना शुरू किया और इस दौड़ को रानी अवन्तिबाई इन्टर कॉलेज गौरहरी में समाप्त कर दिया इसी क्रम में बच्चों की द्वितीय पाली ने बपरेता तिगेला दौड़ प्रारंभ की और और उसे भी रानी अवन्तिबाई इन्टर कॉलेज में समाप्त कर दिया गया।
दौड़ प्रतियोगिता में आयूषी तिवारी गोरहारी,आसनी,प्रियाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही द्वितीय स्थान पर मनोज रानी अवन्तिबाई इन्टर कॉलेज गौरहरी,मौसम, चांदनी और अर्चना , जूनियर हाईस्कूल गोरहरी ,करन जूनियर हाईस्कूल बपरेता रहे,
इस दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विक्रम राजपूत,ies कैथोरा, ने शिरकत की, साथ ही ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा , जयराम कुशवाहा ,और विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत , महेन्द्र गुरुदेव मण्डल अध्यक्ष चरखारी श्री अरविन्द गुप्ता , मुन्नी घोष ,रामकुमार ,कामता प्रसाद तिवारी पूर्व प्रधान गोरहरी,राम अवतार राजपूत मण्डल उपाध्यक्ष , रानी अवन्तिबाई शिक्षाण संस्थान इण्टर कॉलेज गोरहारी स्टाफ प्रबंधक कृष्ण कुमार राजपूत , प्रधानाचार्य अरविन्द राजपूत , वरिष्ठ प्रवक्ता जयहिंद कुमार साहू ,अशोक राजपूत,सुनील राजपूत , जीतेन्द्र पाल , रेनू वर्मा,पूनम श्रीवास्तव एवम चौकी प्रभारी विनोद सिंह, पुलिस स्टाफ सहित मौजूद रहे।
अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट