महोबा 02 मार्च 2023-भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा कार्यालय द्वारा दिनांक 02.03.2023 को महोबा जिले के प्रशासनिक जिला प्रमुखों के साथ एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार जिलाधिकारी महोबा व बीआईएस की ओर से श्री प्रसून यादव सहायक निर्देशक ने की । इसमें 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को बीआईएस गतिविधियों यानी मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशाला, हॉलमार्किंग और प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया। मानकों और लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (बीआईएस वेबसाइट, बीआईएस केयर ऐप, अपने मानकों को जानें, बीआईएस वार्ता आदि) पर भी चर्चा की गई।प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सविता देवी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।