महोबा जिला मुख्यालय के बजरंग चौक पर स्थित संकट मोचन मन्दिर पर विश्व हिन्दु महासंघ के पदाधिकारियों की पहल से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन होता है।
विश्व हिन्दु महासंघ के पदाधिकारियों ने 8 नवम्बर2022 से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, तभी से यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है ,विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने यह कार्यक्रम जन मानस के कल्याण के लिए प्रारम्भ किया था, आज इसमें सैकड़ों लोग जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं, चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं, विश्व हिन्दु महासंघ के पदाधिकारियों के इस जन कल्याणकारी पहल की चर्चा पूरे जिले में फैली है, आज संध्या काल में मन्दिर पहुँच कर सैकड़ों लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन का पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर विश्व हिन्दु महासंघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-राजू पटेरिया।
