चरखारी विकासखंड के ग्राम बपरेता में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय बपरेता में आज स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने नाटक कर के अपनी कलाओ का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा व्रन्दावन की फूलों की होली खेली गई। विद्यालय के बच्चों के द्वारा बच्चों डीजे पर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में विकासखंड चरखारी से प्रीती राजपूत खण्ड शिक्षा अधिकारी चरखारी , लखन लाल पटैरिया सेवा निवृत्त अध्यापक, काशी प्रसाद राजपूत सेवा निवृत्त अध्यापक, लेखराज सेवा निवृत्त अध्यापक,मोती लाल जी समिति अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदन पाल राजपूत प्रधान अध्यापक, ब्रजेश कुमार सहायक अध्यापक, संजय कुमार सक्सेना अध्यापक, सुरेन्द्र पटेल अध्यापक, स्वप्रनी तिवारी सहयक अध्यापक, राजेश कुमार द्विवेदी क्षिक्षा मित्र,राम कुमार क्षिक्षा मित्र, कमलेश देवी गुप्ता क्षिक्षा मित्र
और ग्राम प्रधान श्याम करन मुखिया और जयहिंद कुमार परिचारक और समस्त क्षेत्र वासी और ग्राम वासी मोजूद रहे।
अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट
