,छापेमारी के मुद्दे पर ब्रिटिश विदेश सचिव को जयशंकर का करारा जवाब,BBC को भी मानना होगा भारत का कानून

author
0 minutes, 1 second Read

भारत सरकार के एक सूत्र के मुताबिक, क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान बीबीसी का मुद्दा भी उठाया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार (1 मार्च, 2023) को ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली के साथ एक बैठक की। इस बैठक में बीबीसी टैक्स मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान, जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली से दो टूक कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को यहां के कानूनों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

जेम्स क्लेवरली के साथ एस. जयशंकर की मुलाकात

क्लेवरली इन दिनों भारत दौरे पर हैं, वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।

क्लेवरली इन दिनों भारत दौरे पर हैं, वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।

भारत सरकार के एक सूत्र के मुताबिक, क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान बीबीसी का मुद्दा भी उठाया। इस पर जयशंकर ने उनसे कहा कि भारत में काम करने वाली संस्थाओं को कानूनों का पालन करना होगा। सूत्र ने बताया, “ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

Similar Posts