महोबा 13.02.2023
आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा श्री आर पी सिंह ने जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ सहायक धनेश कुमार से डाक पत्रावली की जानकारी ली गई एवं आयुक्त संदर्भ रजिस्टर चेक किया गया। सबकुछ डाक पत्रावली रजिस्टर में दर्ज पाया गया। इसी क्रम में ई-गवर्नेंस में आई जी आर एस की शिकायतों की जानकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र निरंजन से ली गई। आयुक्त महोदय ने कहा कि टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
इसके पश्चात् उन्होंने अभिलेखागार में स्टोर रूम में रखे अभिलेखों को देखा तथा सभी अभिलेखों का रख-रखाव सही मिला एवं नक़शों की जानकारी ली गई और कहा कि 30 नकल रोजाना जारी की जाए। पत्रावलियां स्टोर रूम में कपडे में बांधकर रखें।अभिलेखों को स्प्रे करने के लिए कहा और कहा कि कपड़ा भी बदला जाए।
शस्त्र कार्यालय में किशोरी लाल शस्त्र लिपिक से शस्त्र की क्या पात्रता है, इसकी जानकारी ली गई और कहा कि सेक्शन 12 को आप जरूर पढ़ें जिससे आपको जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट एवं तहसील रिपोर्ट देखकर ही शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्विस बुक को चेक किया गया और कहा कि 3 या 6 माह से ज्यादा सर्विस बुक को पेंडिंग ना किया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धनेश कुमार से कहा कि अगर 1 माह के अंदर सर्विस बुक कंप्लीट नहीं पाई जाती हैं तो उनका वेतन 1 माह के लिए रोक दिया जाएगा एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि 36 सरकारी कर्मचारी एवं 83 संविदा कर्मचारी नगर पालिका में तैनात हैं।
आयुक्त आरपी सिंह ने अरुण कुमार शुक्ला से वेतन आदि खर्चो की जानकारी ली और कहा कि कुछ ऐसा काम कराएं जिससे नगर पालिका कि आय का स्रोत बना रहे और कहा कि शहर में लाइट व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान एसपी सुधा सिंह, एडीएम राजस्व रामप्रकाश, सीडीओ चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।