35 हजार रुपये में अंगूर का एक दाना, गुच्छे की कीमत 9 लाख रुपये |

author
0 minutes, 1 second Read

इस अंगूर को जापान के इशि‍कावा में उगाया जाता है. आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. साथ ही ये अन्य अंगूरों की तुलना में ज्यादा मीठा और रसभरा भी होती है. ये अंगूर बेहद दुर्लभ है. इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 9 लाख रुपये तक है.

बाजार में एक किलो अंगूर की कीमत ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये किलो तक होगी. ऐसे में आपको पता चले कि अंगूर के सिर्फ एक दाने की कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये हो तो क्या आप भरोसा कर पाएंगे. हालांकि, यह सच है. दुनिया में इस तरह के अंगूर की एक किस्म मौजूद है. tellerreport  के अनुसार, 26 अंगूरों का एक गुच्छा तकरीबन 9 लाख रुपये में मिलता है. दुर्लभ प्रजाति होने के चलते इस अंगूर की बिक्री की जगह नीलामी होती है. 

रूबी अंगूर

अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अंगूर को रूबी रोमन नाम से जाना जाता है. इसे जापान के इशि‍कावा में उगाया जाता है.

क्यों खास है ये रूबी रोमन अंगूर

आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. साथ ही ये अन्य अंगूरों की तुलना में ज्यादा मीठा और रसभरा होता है. ये अंगूर बेहद दुर्लभ है. इसके एक गुच्छे में 24-26 अंगूर होते हैं. साल 2022 में नीलामी के दौरान 8.8 लाख रुपये तक बेचा गया था. साल 2021 में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही रही. (S-AT)

Similar Posts