महोबा डीएम ने व्यापारियों को निवेश के लिए किया प्रोत्साहित

author
0 minutes, 0 seconds Read

शुक्रवार को जनपद महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों व्यापारियों और विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी मनोज कुमार ने एक बैठक आयोजित की।इसमें शासन से जिले को मिले 750 करोड़ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यापारियों को पूंजी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज ने बताया कि प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। महोबा को भी इसमें 730 करोड़ का लक्ष्य मिला है। डीएम मनोज कुमार ने उद्यमियों से अधिक से अधिक उद्योग लगाने का आवाहन किया। उन्होंने व्यापारियों से पूंजी निवेश के लिए शासन प्रशासन व बैंकों से सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया ।

उधर केशर यूनियन के संरक्षक राम किशोर सिंह ने कबरई में क्रेशर उद्योग को बढ़ावा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जनपद का एकमात्र उद्योग लगभग बंदी की कगार पर है। जिसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। व्यापारी नेता रामजी गुप्ता ने वेयरहाउस बनाए जाने की मांग उठाई ।जिस पर डीएम महोबा ने कहा कि जिन व्यापारियों को वेयरहाउस स्थापित करना है ।वह आवेदन करें व्यापारियों ने उद्योग को चलाने के लिए 24 घंटे बिजली भी जाने की भी मांग रखी। इस मौके पर एडीएम प्रकाश राम प्रकाश सिंह,सी डी ओ चित्रसेन सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, भागीरथ नगायच मौजूद रहे।

Similar Posts