सुगरा में हाईवे पर ट्रक ने 11000 की लाइन की खम्बे को टक्कर मारी जिसके चलते बाल बाल बचे लोग। यह पूरा मामला कुलपहाड़ तहसील के सुगरा गांव का है। जहां सुबह 5:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक द्वारा अनियंत्रित होकर हाईवे पर लगे 11000 के खम्बे में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 11000 की लाइन के दो खम्बे रोड पर आकर गिर पड़े। जिससे वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए और विद्युत लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
