मोबाइल से लेनदेन में हो गई चूक! आपको नुकसान से बचाएगा यह इंश्‍योरेंस, केवल 30 रुपये में सालभर का बीमा

author
0 minutes, 3 seconds Read

निफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से होने वाला लेन-देन लगातार बढ़ रहा है. अक्टूबर, 2022 में कुल 730 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) किए गए. अक्टूबर में 12.11 लाख करोड़ रुपए से अधिक का UPI ट्रांजैक्शन हुआ. यूपीआई ट्रांजैक्‍शन बढ़ने के साथ ही यूपीआई फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में UPI यूजर्स की सुरक्षा के लिए पेटीएम ने अब एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर पेटीएम पेमेंट प्रोटेक्‍ट नाम से (Paytm Payment Protect) इंश्योरेंस स्कीम शुरू की है. इसके तहत सभी पेमेंट वॉलेट और ऐप में यूपीआई के जरिए किए गए लेनदेन का बीमा किया जाएगा.

फिलहाल 10 हजार रुपये के लेनदेन तक का ही बीमा किया जा रहा है. पेटीएम का कहना है कि आने वाले समय में 1 लाख रुपये के ट्रांजेक्‍शन तक को भी बीमा में कवर किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि मुताबिक यह स्कीम उपभोक्ताओं की सुरक्षा और विश्वास को बढ़ाएगी. एचडीएफसी एर्गो के साथ साझेदारी का उद्देश्य वित्तीय जागरूकता फैलाना और देश में सुरक्षित डिजिटल भुगतान को अपनाने को बढ़ावा देना है.

कितना देना होगा प्रीमियम
पेटीएम सीईओ, लेंडिंग एंड हेड ऑफ पेमेंट्स, भावेश गुप्ता ने कहा कि यह बीमा सभी ऐप और वॉलेट में यूपीआई भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 10, हजार रुपये का बीमा कवर पाने के लिए प्रति वर्ष 30 रुपये प्रीमियम चुकाना होगा. पेटीएम ने घोषणा की है कि वह जल्द ही एक उत्पाद लॉन्च करेगा जो प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करेगा. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के रिटेल बिजनेस के अध्यक्ष पार्थनील घोष ने कहा, “मोबाइल वॉलेट और यूपीआई का उपयोग तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं. आज के डिजिटल युग में साइबर जोखिमों को कम करने के लिए हमने पेटीएम के साथ मिलकर यह प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है.

पैसे को यूं करें मैनेज कि बढ़ता रहेआगे देखें…

ऐसे लें बीमा
पेटीएम यूजर्स सिर्फ 30 रुपए का भुगतान बीमा कवरेज लें सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें. फिरल पेमेंट प्रोटेक्ट सर्च करें. ऐसा करने पर कुछ फिल्‍ड्स सामने आएंगे. इनमें निर्धारित स्‍थान पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें और भुगतान करने के लिए Proceed to Pay पर क्लिक करें. पेमेंट होते ही आपका बीमा चालू हो जाएगा. आपके द्वारा पेमेंट प्रोटेक्ट प्लान लेने की तारीख से एक वर्ष तक का कवरेज मिल जाएगा.

Similar Posts